Top 15 Diwalli Quotes In Hindi
दिवाली की शायरियाँ
दिवाली के बेहतरीन कोट्स जो आपको बहुत पसंद आएंगे।
दिवाली का ये पावन त्यौहार
जीवन में लाये खुशिया आपार।
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्धार
शुभकामनाएं हमारी करे स्वीकार।।
आप सभी को दिवाली मुबारक।
दीप जलते जगमगाते रहे।
हम आपको आप हमे याद आते रहे।।
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी।
आप चाँद की तरह जग मगाते रहे।
पल सुनहरे फूल खिले।
कभी न हो कांटो का सामना।।
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे।
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना।।
दीपों का त्यौहार है दिवाली।
जो लाये हर जगह खुशहाली।।
प्रदुषण मुक्त दिवाली मनाएंगे।
पठाखे नहीं सिर्फ दिए जलायेंगे।।
दिए जलाओ दिवाली मनाओ।
अंधकार को दूर भगाओ।।
खुशियों से दिवाली मानते है।
नए कपडे और मिठाई खरीद कर लाते है।
ऐसा दिवाली का त्यौहार है,
लाता नए नए उपहार है।
दिवाली पर पठाखे घर नहीं लाएंगे।
वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे।
जरुरत मंदो को सामान दान करो,
दिवाली पर जान कल्याण करो।
होटों पे हँसी, आँखों में ख़ुशी,
गम का कही नाम नहीं,
ये दिवाली लाये आपके जीवन में इतनी
खुशिया जिसकी कभी श्याम न हो।
आपको दीपावली की शुभकामनाये,
हम देते आपको लाखो दुआएं,
नया वर्ष हो पुराने जैसा याद गार,
आप सबको मिले अपनी खुशियों का संसार।
मुस्कुराते हँसते दिप तुम जलाना,
जीवन में नयी खुशियों को लाना,
दुःख दर्द आपने भूल कर,
सबको गले लगाना सबको गले लगाना।
हम भी ख़ुशी में गन गुनाया करते थे,
हँसते थे मुस्कुराया करते थे,
पर उसी दिए ने जला डाला मेरे हाथों को,
जिस दिए को हम हवाओं से बचाया करते थे।
आसानी से दिल लगाए जाते है,
मगर मुश्किलों से वादें निभाए जाते है,
मोहब्बत ले आती है उन राहों पर,
जहा दीयों के बदले दिल जलाये जाते है।
आपको ये Top 15 Diwali Quotes In Hindi कैसे लगे यह आप हमें आपके कमेंट के माध्यम से बताये।