10/15/2019

Top 15 Diwalli Quotes In Hindi

Top 15 Diwalli Quotes In Hindi
दिवाली की शायरियाँ 


happy diwali,diwali,diwali wishes,diwali wishes in hindi,happy diwali wishes in hindi,diwali shayari in hindi,diwali wishes quotes in hindi,diwali 2018,diwali greetings,diwali wishes quotes,happy diwali video,happy diwali wishes,diwali wishes in english,diwali sms,quotes,diwali essay in hindi,diwali in hindi,diwali rhymes in hindi,diwali blessings,diwali wishes sms in hindi,diwali wishes

दिवाली के बेहतरीन कोट्स जो आपको बहुत पसंद आएंगे। 


दिवाली का ये पावन त्यौहार
जीवन में लाये खुशिया आपार। 
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्धार
शुभकामनाएं हमारी करे स्वीकार।। 
आप सभी को दिवाली मुबारक। 

दीप जलते जगमगाते रहे। 
हम आपको आप हमे याद आते रहे।।
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी। 
आप चाँद की तरह जग मगाते रहे। 

पल सुनहरे फूल खिले। 
कभी न हो कांटो का सामना।।
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे। 
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना।।

दीपों का त्यौहार है दिवाली। 
जो लाये हर जगह खुशहाली।।

प्रदुषण मुक्त दिवाली मनाएंगे। 
पठाखे नहीं सिर्फ दिए जलायेंगे।।

दिए जलाओ दिवाली मनाओ। 
अंधकार को दूर भगाओ।।

खुशियों से दिवाली मानते है। 
नए कपडे और मिठाई खरीद कर लाते है। 

ऐसा दिवाली का त्यौहार है,
लाता नए नए उपहार है। 

दिवाली पर पठाखे घर नहीं लाएंगे। 
वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे। 

जरुरत मंदो को सामान दान करो,
दिवाली पर जान कल्याण करो। 

होटों पे हँसी, आँखों में ख़ुशी,
गम का कही नाम नहीं,
ये दिवाली लाये आपके जीवन में इतनी 
खुशिया जिसकी कभी श्याम न हो। 

आपको दीपावली की शुभकामनाये,
हम देते आपको लाखो दुआएं,
नया वर्ष हो पुराने जैसा याद गार,
आप सबको मिले अपनी खुशियों का संसार। 

मुस्कुराते हँसते दिप तुम जलाना,
जीवन में नयी खुशियों को लाना,
दुःख दर्द आपने भूल कर,
सबको गले लगाना सबको गले लगाना। 

हम भी ख़ुशी में गन गुनाया करते थे,
हँसते थे मुस्कुराया करते थे,
पर उसी दिए ने जला डाला मेरे हाथों को,
जिस दिए को हम हवाओं से बचाया करते थे। 

आसानी से दिल लगाए जाते है,
मगर मुश्किलों से वादें निभाए जाते है,
मोहब्बत ले आती है उन राहों पर,
जहा दीयों के बदले दिल जलाये जाते है। 

आपको ये Top 15 Diwali Quotes In Hindi कैसे लगे यह आप हमें आपके कमेंट के माध्यम से बताये। 

धन्यवाद 

10/14/2019

Diwali Quotes In Hindi

Diwali Quotes In Hindi
दिवाली के कोट्स


भारत में दिवाली एक बहुत ही महत्त्व पूर्ण त्यौहार है। क्यों की इस दिन लक्ष्मी घर आती है। दिवाली के त्यौहार के अवसर पर लक्ष्मी माता की पूजा की जाती है। लक्ष्मी माता की पूजा करने से घर में समृद्धि होती है। इस दिवाली के पावन अवसर पर हमें यह भी ध्यान रखना होगा की हमें कम से कम पटाखों का इस्तेमाल अथवा नहीं के बराबर करना होगा। इस दिवाली हमें दिए चाहिए न की पटाखे क्यों की पटाखों से प्रदुषण फैलता है। हम दिवाली को एक स्वच्छ त्यौहार मानते है। तो हमें इस दिवाली पे प्रदूषण का भी ख़ास खयाल रखना चाहिए। 

तो आईये दोस्तों ये रहे आपके लिए कुछ बेहतरीन 

दिवाली कोट्स ( Diwali Quotes In Hindi )

Diwali-Quotes,diwali quotes in hindi,diwali quotes,happy diwali,diwali wishes in hindi,diwali,diwali status,best diwali quotes in hindi,diwali wishes,diwali wishes quotes,diwali greetings,diwali shayari,best diwali quotes,best diwali wishes in hindi,diwali shayari in hindi,quotes,diwali sms,diwali whatsapp status,diwali song,diwali wishes quotes in hindi,diwali whatsapp video,happy diwali quotes

Diwali Quotes In Hindi


हो मुबारक ये त्यौहार आपको दिवाली का,
जिंदगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का,
प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया,
प्यार के फूल खिले प्यार की हो पंखुडिया। ।



प्यार की बंसी बजे, प्यार की शहनाईया,
खुशियों के दिप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयाँ,
आपको और आपके परिवार को,
दिवाली की हार्दिक बधाईया। ।


हर घर में हो उजाला,
आये न रात काली,
हर घर में मने खुशिया,
हर घर में हो दिवाली। ।
शुभ दिवाली।



मकाई की रोटी, निम्बू का आचार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी,अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार। ।



हर घर में दिवाली हो हर घर में दिया जले,
जब तक रहे दुनिया जब तक संसार चले,
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे,
पग पग उजियालों में जीवन की ज्योति जले। ।
आप सभी को दिवाली मुबारक हो।



रोशन हो दीपक और सारा संसार जग जग मगाये।
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी है लाये।
हर शहर यूँ लगे मानो अयोध्या हो।
आओ हर द्धार,गली हर मोड़ पे दीप जलाये।।

दिवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृद्धि की बहार,
समेटलो साड़ी खुशिया,
आपनो का साथ और प्यार,
इस पवन अवसर पर,
आप सभी को दिवाली का हार्दिक प्यार


 दिप से दिप जले तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिले तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत,
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली।। 


धन लक्ष्मी से भर जाए, घर में वैभव आपार,
खुशियों के दीपों से सज्जित हो सारा संसार,
आँगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार,
मन आँगन में भरदे उजाला दीपों का त्यौहार। ।

दिप जलते रहे मन से मिलते रहे।
गीले शिकवे सारे मन से निकलते रहे।।
सारे विश्व में सुख शांति की प्रेरणा ले आये।
ये दीपों का त्यौहार ख़ुशी की सौगात ले आये।।   


तो दोस्तों आपको यह कोट्स कैसे लगे, कमेंट के माध्यम से बताईये।  आपके विचार हमसे जरूर साजा कीजिये। यह पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये। 

धन्यवाद  

10/13/2019

दिवाली की शायरी Best Diwali Wishes In Hindi

दिवाली की शायरी 
Best Diwali Wishes In Hindi


दिवाली दीपों का त्यौहार है। हमारे देश में दिवाली को बहुत पावन अथवा पवित्र त्यौहार माना जाता है। इस दिन जो कोई भी लक्ष्मी माता की आराधना निस्वार्थ भाव से करता है, उस पर लक्ष्मी माता की असीम कृपा होती है। 

दिवाली के दिन निस्वार्थ भाव से सभी से प्रेम से रहिये और अपने आस पास के लोगों को खुश रखने का प्रयास कीजिये। इससे आपकी दिवाली का त्यौहार बहुत ही सुखमय होगा। यह दिवाली का त्यौहार आपके जीवन सुख और समृद्धि लाएगा। 


ऐसी कुछ ख़ास बातें और आपका मनोरंजन और उसी के साथ आपको दिवाली का महत्व समझाने के लिए मैं कुछ शायरिया लाया हूँ।  इन शायरियो को ध्यान से पढ़े और दिवाली का आनंद उठाये। 


दिवाली की  शायरी 


Best-Diwali-Wishes-In-Hindi,diwali shayari,diwali ki shayari,happy diwali,diwali shayari in hindi,diwali shayari images,diwali,diwali shayari hindi,happy diwali shayari,diwali shayari hindi mai,diwali hindi shayari,diwali wishes,diwali whatsapp status,hindi shayari,best diwali shayari,happy diwali wishes,diwali greetings,diwali shayari 2019,diwali special,diwali special shayari,diwali status,diwali sms,diwali shayari in hindi 2019,diwali 2019

दिवाली की शायरी

आज दिवाली मानाने से पहले,देश के उन वीरों को याद करें,     जो दिन रात हमारे सुख चैन के,        लिए सरहद की रखवाली करते है । ।  


गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,मुबारक हो आपको ये दिवाली,हमने तह दिल से यह पैगाम भेजा है। ।



सफलता कदम चूमती रहे,ख़ुशी आस पास घूमती रहे,यश इतना फैले की कस्तूरी भी शर्मा जाए,  लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाए। ।  


दिवाली के इस पावन त्यौहार के अवसर पर आप सभी लक्ष्मी जी की ऐसी आराधना कीजिये की आपके सारे कष्ट दूर हो जाए और आप अपने परिवार के साथ खुश रहिए। जिस प्रकार भगवन राम जी ने पापी रावण का अंत किया था उसी प्रकार हम सभी को भी अपने अंदर छिपे रावण रूपी ( अहंकार, क्रोध, इर्षा, लोभ, मोह ) आदि जैसे विकारों का त्याग करना होगा। तभी हम इस संसार में सुखी रह पाएंगे। 


दियो की रौशनी से झील मिलाता आंगन हो,पटाखों की गूंज से असमा रोशन हो,ऐसी आये झूम के ये दिवाली,हर तरफ खुशियों का मौसम हो। ।



ज़माने भर की याद में मुझे न भुला देना,जब कभी याद आए तो जरा मुस्कुरा देना,जिन्दा रहे तो फिर मिलेंगे,वर्ना दिवाली में एक दिया मेरे नाम का भी जला देना। ।



रौशनी भी होगी, होंगे चिराग भी,आवाज़ भी होगी, होंगे साथ भी,पर न होगी उसकी परछाई और न ही उसकी आहट। 



बिन सनम हम दिवाली कैसे मनाये,तन्हाई में ख़ुशी के दीप कैसे जलाए,दिलो की रौशनी से जलता है मेरा दिल,केहदो इन दियो से ये दिवाली न मनाए। ।


तो दोस्तों आपको यह शायरी कैसी लगी ये आप हमें अपने कमेंट के माध्यम से बताये। 

धन्यवाद 


  

10/11/2019

एक शराबी की कहानी Story Of a Drunker शराबी की पत्नी की कहानी शराबी रामु की कहानी

एक शराबी की कहानी 
Story Of a Drunker

एक रामु नाम का किसान था। उसकी आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय थी। कभी कभी तो ऐसा भी समय आता था जब उसके परिवार को भूके पेट ही सोना पढता था। रामु के परिवार में रामु के अलावा उसकी माँ और पत्नी सुलोचना थी। सुलोचना रामु से बहुत प्यार करती थी। वह एक पतिव्रता नारी थी। वह दिन रात एक करके पैसे इकट्ठा करती थी जिससे की उनको एक वक्त का भोजन मिल सके लेकिन रामु अपनी शराब की लत के कारन वह पैसे उससे छीन लेता था। रामु की शराब की लत इतनी बढ़ गयी थी कि वह शराब के लिए कुछ भी कर सकता था। वह रोज अपनी पत्नी सुलोचना को पीटता था। 


शराबी की पत्नी की कहानी 

सुलोचना रामु को कई बार समझती थी की शराब की लत सेहद के लिए हानिकारक है। लेकिन रामु उसकी एक नहीं सुनता था। वह शराब का इतना अदि होगया था की अगर कोई उसे शराब के लिए किसी का खून करने को कहे तो वह वो भी करदेगा। 


कुछ दिनों बाद उसकी पत्नी सुलोचना बीमार होगयी। डॉक्टर के पास ले जाने पर डॉक्टर ने रामु को बताया की उसकी पत्नी सुलोचना को ब्लड कैंसर है। डॉक्टर की बात सुनते ही रामु के कदमो तले जमीन खिसक गयी। सुलोचना ही उसके परिवार का एक मात्रा आधार थी। 

जब सुलोचना को इस बात का पता चला तो वह रोने लगी कि उसके जीवन के कुछ दिन ही शेष है। लेकिन सुलोचना को इस बात की भी चिंता थी कि उसकी मृत्यु के बाद उसने परिवार को कौन संभालेगा। कैंसर की बिमारी के बावजूद सुलोचना मजदूरी करने के लिए जाती थी। 

सुलोचना की हिम्मत को देखकर रामु के होश उड़ गए। उसने तभी नीचे किया कि वह अभी से शराब का सेवन नहीं करेगा। वह किसी भी हाल में अपनी पत्नी सुलोचना को बचाके ही रहेगा। चाहे उसे इसके लिए कुछ भी करना पड़े। 
शराबी रामु की कहानी
रामु ने शराब का सेवन बंद कर दिया। वह पैसे इकट्ठा करने के लिए दिन रात खेतों में काम करता। तब उसे पता चला की जीवन का मूल्य क्या है। रामु के मन में अपनी पत्नी के प्रति प्रेम का एक ऐसा लावा उठा जिसने उसके जीवन को ही बदल कर रख दिया। 

रामु ने इतनी मेहनत की और इतनी पैसे इकट्ठा किये की जिससे उसकी पत्नी का ऑपरेशन किया जा सके। सुलोचना को ऑपरेशन करके बचालिया गया। 

Note :- दोस्तों आज के समाज में हम ऐसे कई लोग देख सकते है जो शराब के अदि हो चुके है। शराब का अदि हो जाना मौत के करीब जाना है। लोग यह जानते है कि शराब पिने से उनके परिवार को कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन फिर भी लोग इसका सेवन करते है। 


कुछ बुद्धिमान लोग तो यह तर्क देते है कि शराब सेहत के लिए बहुत ही लाभ दायक है। दोस्तों हम सभी जानते है कि भोजन सेहद के लिए अनिवार्य है। पर अगर हम भोजन अधिक मात्रा में ग्रहण करेंगे तो क्या होगा? पानी सेहद के लिए जरुरी है पर अगर ज्यादा पियेंगे तो क्या होगा। तो अगर हम शराब का सेवन ज्यादा मात्रा में करेंगे तो क्या उससे हमारी सेहद का क्या होगा।
अगर ये छोटी सी कहानी आपको पसंद आये तो आपके विचार हमें कमेंट के माध्यम से बताए। 


धन्यवाद 

10/10/2019

एक आत्याचारी राजा की कहानी Story Of a Cruel King

एक आत्याचारी राजा  की कहानी 
Story Of a Cruel King


एक राजा था। उसकी तीन चार रानिया थी। वह राजा अपनी प्रजा पर बहुत आत्याचार करता था। राजा अपने अहंकार में अँधा हो चूका था। वह सही और गलत का फर्क भूल गया था। उसे लगता था कि वह भगवान बन चूका है। उसका कोई पुत्र नहीं था। जिसे वह अपना राज काज सौप सके। राजा के आत्याचारों से हताश प्रजा के पास कोई और मार्ग नहीं था। किसान दिन रात खेतों में काम करते थे पर उन्हें पेट भर भोजन भी नहीं मिलता था। आत्याचारी राजा के पाप चरम सिमा तक पहुँच चुके थे। उसका अंत नज़दीक आ चूका था। 

kbmotivation.blogspot.com 



एक दिन भगवन ऋषि के वेश में राजा के पास आये और राजा से बोले " है राजन अगर आप पुत्र पाना हैं तो भगवान शिव की आराधना कीजिए। उससे आप को संतान की प्राप्ति होगी"। राजा ने शिव की आराधना की और कुछ समय बाद राजा को संतान की प्राप्ति हुई। राजा बहुत खुश हुआ। राजा ने ऋषि को बुलाया और ऋषि को वरदान मांगने की लिए कहा। 


ऋषि बोले " हे राजन मुझे धन की लालसा नहीं है। पर मैं तुम्हे एक बात बताने जा रहा जिसे तुम ध्यान से सुनो "तुम्हारी मृत्यु तुम्हारे पुत्र के हातो ही होगी"। 


राजा ऋषि की बात सुनकर घबरा गया और बोला " हे ऋषिवर आप बोल रहे है भला मेरा पुत्र मेरी हत्या क्यों करेगा"। ऋषि बोले हे राजन यह तुम्हारे कर्मो का फल है। जो तुम्हे तुम्हारे पुत्र से मिलेगा। यही विधि का विधान हैं। 


राजा ने निर्णय लिया की वह अपने पुत्र की हत्या करेगा। अगर पुत्र ही नहीं रहेगा तो उसकी हत्या नहीं होगी। राजा ने अपने सैनिकों को आदेश दिया कि उसके पुत्र की हत्या कर दी जाए। सैनिक राजा के पुत्र की हत्या करने के लिए गए पर रानी अपने पुत्र को लेकर वन में भाग गयी। राजा ने सैनिको को उसे ढूंढ़कर खत्म करने का आदेश दिया। पर वे उन्हें कही नहीं मिले। 


 राजा के अत्याचार और ज्यादा बाद गए थे। महल के भोग विलास में लिप्त राजा अपनी मृत्यु को भूल गया था। लेकिन विधि के विधान को कौन बदल सकता है। उसकी मृत्यु तो होनी ही थी।
आत्याचारी राजा 


15 वर्ष बाद राजा ने तलवार बाजी की प्रतियोगिता का आयोजन किया था। जिसमे उसके पंद्रह वर्षीय बालक ने भी भाग लिया था। राजा को इसकी जानकारी नहीं थी। राजा समझता था कि उसके पुत्र की मृत्यु हो चुकी है। पर वह नहीं जानता था की उसके पुत्र को तलवार बाजी की कला खुद (भगवान) ऋषि दे रहे थे। 


छोटे से बालक ने तलवार बाजी की प्रतियोगिता में राजा को युद्ध के लिए आमंत्रित किया। पापी राजा ने उस चुनौती को स्वीकार किया। दोनों के बिच घमासान युद्ध हुआ और राजा के आत्याचारों से उस छोटे से बालक ने प्रजा को मुक्त किया। उस छोटे से बालक ने राजा को मृत्यु के घात उतार दिया। इस तरह छोटे से बालक ने राजा के किये गए पापों से प्रजा को छुटकारा दिला दिया। 


Note :- तो दोस्तों यह छोटी सी कहानी आपको कैसी लगी। आप अपने विचार मुझे अपने कमेंट के माध्यम से बाताएँ। 


धन्यवाद 

10/09/2019

BROTHER AND SISTER STORY IN HINDI भाई ओर बहन की कहानी

BROTHER AND SISTER STORY IN HINDI
भाई ओर बहन की कहानी 

इस कहानी के पात्र राकेश और गौरी हैं। राकेश अपनी बहन गौरी से बहुत प्रेम करता है, और गौरी भी अपने भाई राकेश से बहुत प्यार करती है।  राकेश की उम्र 17 साल है और गौरी की उम्र 15 साल।  दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते थे। राकेश जब कभी अपनी बहन से कुछ  करने को कहता तो वह  कभी अपने भाई को मना नहीं करती थी, नाही कभी राकेश मना करता था। 


एक दिन दोनों भाई बहन कॉलेज से घर वापस आ रहे थे। अचानक गौरी रास्ते में गिर पड़ती है और बेहोश हो  जाती हैं। राकेश गौरी की यह हालत देखकर घबरा जाता है, और रोने लगता है। वह अपनी बहन को उठाकर पेड़ के निचे छाँव में ले जाता है। उसके मुँह पर पानी मारकर उसे जगाने की कोशिश करता है। कुछ समय बीतने के बाद गौरी को होश आता है। गौरी अपने भाई की यह हालत देखकर रोने लगती है। 

हे भगवान,मेरी दुआओ में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा भरा रहे। 
                                                                                               --- एक भाई 



कुछ दिनों बाद भी गौरी कुछ इसी तरह गिरकर बेहोश हो जाती है। तब राकेश अपनी बहन को अस्पताल ले जाता है और उसका इलाज करवाता है। डॉक्टर गौरी का चेक आप करने के बाद राकेश को अपने केबिन में बुलाता हैं। तभी डॉक्टर राकेश को बताता है कि गौरी के दिल में छेद है। यह बात सुनते ही राकेश रोने लगता है। लेकिन डॉक्टर उसे समझाता है कि अगर तुम इस तरह रोने लगोगे तो तुम्हारी बहन को सदमा लग सकता है और उसे दिल का दौरा भाी पड़ सकता है। यह बात सुनते ही राकेश अपने आँसू पोंछ लेता है और मुस्कुराता हुआ केबिन से बहार आता है। 


राकेश, गौरी को इस बात की भनक तक नहीं लगने देना चाहता है लेकिन राकेश यह भी जानता है कि गौरी के पास ज्यादा समय नहीं है। राकेश अंदर ही अंदर रोते रहता है। राकेश डॉक्टर के पास मिलने के लिए जाता है और डॉक्टर से पूछता है कि क्या मैं अपना दिल अपनी बहन गौरी दे सकता हूँ। डॉक्टर यह बात सुनकर भावुक हो जाता है। डॉक्टर राकेश को बहुत समझाता है पर राकेश डॉक्टर की कोई भी बात नहीं मानता है।  राकेश  किसी भी कीमत पर अपनी बहन गौरी को बचाना चाहता है। वह अपनी जान देकर भी अपनी बहन की जान बचाना चाहता है। 


राकेश जब डॉक्टर के पास जाकर वापस लौटता है तब गौरी  राकेश से कई सवाल पूछती है पर राकेश गौरी के किसी भी सवाल का जवाब नहीं देता है। गौरी के ज्यादा पूछने पर राकेश गौरी को डांट देता है। राकेश सोच विचार कर एक निर्णय लेता है कि उसके मरने के बाद उसकी बहन को उसकी मौत का गम नहीं होना चाहिए। तभी से वह अपनी बहन से बात करना बंद कर देता है। गौरी के पूछने पर उसे डांट देता है। राकेश शराब का सेवन करने लगता है। तभी से गौरी भी राकेश से नाराज़ रहने लगती हैं। 


कुछ दिनों बाद राकेश फिर से डॉक्टर के पास जाता है,और डॉक्टर से ऑपरेशन की तैयारी करने को कहता है। गौरी को अस्पताल लाया जाता है। डॉक्टर राकेश का ऑपरेशन करता है और गौरी को राकेश का दिल लगाकर गौरी की जान बचालेता हैं। 


कुछ दिनों बाद जब गौरी अपने भाई राकेश को अपने आस पास नहीं देखती। तब वह डॉक्टर से पूछती है कि मेरा भाई राकेश कहा हैं। डॉक्टर के पास गौरी के किसी भी सवाल का जवाब नहीं होता है। गौरी के ज्यादा जोर देने पर डॉक्टर गौरी सब कुछ बता देता है। राकेश का शराब का सेवन करना गौरी से लड़ाई करना मात्र एक नाटक ही था और कुछ नहीं। वह सब कुछ गौरी की भलाई के लिए ही कर रहा था। डॉक्टर कहता है कि तुम्हारे भाई राकेश ने तुम्हारी जान बचाने के लिए उसका दिल तुम्हे दे दिया है। डॉक्टर की यह बात सुनते ही गौरी फुट फुट कर रोने लगती हैं। 


तो दोस्तों यह भाई बहन की कहानी आप लोगों को कैसी लगी, आपके कमेंट के माध्यम से बताये। आपका एक कमेंट हमें कुछ नया लिखने की प्रेरणा देता है। 


धन्यवाद  

Do Follow Backlinks for website

Do Follow Backlinks for website https://www.codecademy.com/profiles/rajendarPadwal8720714483 https://codepen.io/rajendar-padwal https:...

Popular Post