दिवाली की शायरी
Best Diwali Wishes In Hindi
दिवाली दीपों का त्यौहार है। हमारे देश में दिवाली को बहुत पावन अथवा पवित्र त्यौहार माना जाता है। इस दिन जो कोई भी लक्ष्मी माता की आराधना निस्वार्थ भाव से करता है, उस पर लक्ष्मी माता की असीम कृपा होती है।
दिवाली के दिन निस्वार्थ भाव से सभी से प्रेम से रहिये और अपने आस पास के लोगों को खुश रखने का प्रयास कीजिये। इससे आपकी दिवाली का त्यौहार बहुत ही सुखमय होगा। यह दिवाली का त्यौहार आपके जीवन सुख और समृद्धि लाएगा।
ऐसी कुछ ख़ास बातें और आपका मनोरंजन और उसी के साथ आपको दिवाली का महत्व समझाने के लिए मैं कुछ शायरिया लाया हूँ। इन शायरियो को ध्यान से पढ़े और दिवाली का आनंद उठाये।
दिवाली की शायरी
दिवाली की शायरी
आज दिवाली मानाने से पहले,देश के उन वीरों को याद करें, जो दिन रात हमारे सुख चैन के, लिए सरहद की रखवाली करते है । ।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,मुबारक हो आपको ये दिवाली,हमने तह दिल से यह पैगाम भेजा है। ।
सफलता कदम चूमती रहे,ख़ुशी आस पास घूमती रहे,यश इतना फैले की कस्तूरी भी शर्मा जाए, लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाए। ।
दिवाली के इस पावन त्यौहार के अवसर पर आप सभी लक्ष्मी जी की ऐसी आराधना कीजिये की आपके सारे कष्ट दूर हो जाए और आप अपने परिवार के साथ खुश रहिए। जिस प्रकार भगवन राम जी ने पापी रावण का अंत किया था उसी प्रकार हम सभी को भी अपने अंदर छिपे रावण रूपी ( अहंकार, क्रोध, इर्षा, लोभ, मोह ) आदि जैसे विकारों का त्याग करना होगा। तभी हम इस संसार में सुखी रह पाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें